Akhilesh Yadav Support Lawyers Strike: हापुड़ में वकीलों के कथित लाठीचार्च मामले को लेकर कई जिलों के वकील विरोध कर रहे हैं. वकीलों के विरोध प्रदर्शन की वजह से न्यायिक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. वहीं अब वकीलों के इस विरोध प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है. इस बात का एलान खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया है, अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात का एलान किया है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है. तथाकथित डबल इंजन की ताकत का इस्तेमाल भाजपा तरक्की की जगह अपने खिलाफ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर कही है. अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे. सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके लिए इंसाफ की मांग करती है."



बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील बुधवार को न्यायिक कार्यों से दूर रहे. कई जिलों के वकीलों ने राज्य सरकार की निष्क्रियता के विरोध में प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन कर रहे वकीलों को बुधवार को काम फिर से शुरू करना था लेकिन उन्होंने गुरुवार तक दो दिन और हड़ताल जारी रखने का फैसला किया.


वहीं इस मामले को लेकर यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि मंगलवार रात बार काउंसिल की बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि राज्य भर के वकील 13-14 सितंबर को न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे. बता दें कि हापुड़ में 29 अगस्त को लाठीचार्ज की कथित घटना को लेकर राज्य भर के वकील हड़ताल पर हैं. विरोध कर रहे वकीलों के अनुसार घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.


Azam Khan News: आजम खान के घर इनकम टैक्स रेड की किसे थी जानकारी, कैसे बना 'ऑपरेशन D', जानें पूरी कहानी