Bihar Political Crisis: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में मची सियासी हलचल से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारकर एनडीए के साथ जाने को तैयार हैं. पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. कभी भी इसका औपचारिक एलान किया जा सकता है. नीतीश कुमार के इस रवैये पर अब समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. सपा नेता राजीव राय और आईपी सिंह ने नीतीश कुमार के पुराने बयान शेयर कर उनके इंडिया गठबंधन के साथ रहने की उम्मीद जताई है. 


सपा नेता राजीव राय ने नीतीश कुमार के पुराने बयान को शेयर किया, जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि 'मर जाना क़ुबूल है हमको लेकिन, बीजेपी के साथ जाना कभी मंजूर नहीं है.' राजीव राय ने उन पर तंज कसते हुए आपने तो बीजेपी के खिलाफ प्रतिज्ञा की थी हमें उम्मीद है कि हम सब उसे मिलकर पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अब अगर आप पलटी मारेंगे तो जनता आपके बारे में क्या सोचेगी. 


नीतीश कुमार का पुराना बयान किया शेयर
राजीव राय सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'माननीय नीतीश कुमार जी हम सब चाहते हैं कि आपकी लम्बी उम्र हो, आप देश के बड़े नेता है. आप से हम सबको उम्मीद है कि भाजपा के खिलाफ आपने प्रतिज्ञा किया था उसको हम सब मिलकर पूरा करेंगे,  INDIA गठबंधन के जनक है आप, अगर फिर पलटी मारेंगे तो जनता क्या सोचेगी?'



नीतीश कुमार पर उठाए सवाल
राजीव राय की तरह ही सपा नेता आईपी सिंह ने नीतीश कुमार के इसी वीडियो को शेयर किया और कहा, 'बीजेपी से आहत होकर जब राजद के साथ सरकार बनायी उस वक्त श्री नीतीश कुमार ने कहा मैं बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा. यह लक्ष्मण रेखा है जिसे नीतीश कुमार जी कभी पार नहीं करेंगे. आशा है अपने प्रतिज्ञा का पालन वे जीवनभर करेंगे.'



इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के साथ रहने की उम्मीद जताई है. यूट्यूब चैनल यूपी तक से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में अहम भूमिका निभाई थी, अगर वो इंडिया के साथ रहते हैं तो नंबर आने पर प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं लेकिन एनडीए के साथ गए तो वहाँ कोई च्वाइस नहीं है. वहाँ पर तो पीएम फ़िक्स हैं.


UP Politics: अखिलेश यादव की कांग्रेस को सलाह, कहा- 'Delay नहीं होना चाहिए जब बीजेपी पूरी तैयारी के साथ...'