UP Election News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह इलेक्शन 'भाईचारा बनाम भाजपा (BJP)' चुनाव है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग का आदमी नेगटिव पॉलिटिक्स हटाना चाहता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर शामली में अखिलेश यादव ने कहा सीएम से क्या उम्मीद करते हैं. पहले दिन यह भाषा नही सुन रहा हूं. उन्होंने मांग की है कि इलेक्शन कमीशन उनके बयान का संज्ञान ले. सपा नेता ने कहा कि जब सीएम योगी नामांकन दाखिल करेंगे तो उनके हलफनामे में देखिएगा कितनी धाराएं लगी हैं.
डरा कर चुनाव जीतना चाहती है BJP-अखिलेश यादवपूर्व सीएम ने कहा कि सीएम योगी यह बताएं कि बिजली का बिल कम करने की क्या योजना है. सपा नेता ने कहा कि पहले चरण का चुनाव किसानों का चुनाव होने जा रहा है. क्या लोग यह भूल जाएंगे कि किसानों को कार स रौंदा गया.
उन्होंने दावा किया कि जितना तिरस्कार बीजेपी के नेताओं का हो रहा है, उतना किसी का नहीं हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा डरा कर चुनाव जीतना चाहती है.
बीजेपी के जयंत को न्योते पर यह बोले अखिलेश यादवपूर्व सीएम ने कहा कि शामली के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा- मैं सबसे अपील करता हू्ं एक एक उम्मीदवार को जीताएं और जो गठबंधन और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है उनका समर्थन करें.
बीजेपी से जयंत चौधरी को मिले न्योते पर अखिलेश यादव ने कहा- जयंत जी चुनाव से पहले हमारे साथ हैं और हमारी पार्टी उनका सम्मान करती है. वहीं केंद्रीय बजट पर सपा नेता ने कहा कि कल बजट आया, ये कहते हैं कि अमृत बजट है तो पिछले बजट क्या जहर थे?
वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि हमने कल देश का बजट देखा, बजट में किसानों, रोजगार सृजन के लिए कुछ भी नहीं है. बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई जिससे नौजवानों को उम्मीद मिल सके. पीएम फसल बीमा योजना का बजट घटा दिया, किसान और नौजवान पर डबल इंजन की मार पड़ रही है.