Sambhal News: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट (Loksabha) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ. शफीक उर रहमान बर्क (Dr Shafiq ur Rahman Burq) ने अपनी ही पार्टी पर मुसलमानों के लिए काम न करने का आरोप लगाया है.


विधान परिषद चुनाव में मतदान करने शनिवार को बर्क कहा, “उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं कर रही है. योगी काम तो कर रहे हैं, लेकिन अपने हिसाब से.” उन्होंने कहा कि वह योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि वह मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है.


शफीक उर रहमान बर्क सपा पर भी उठाए सवाल
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए बर्क ने अपनी पार्टी को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी भी मुसलमानों के लिए काम नहीं कर रही है."


इससे पहले सपा सांसद ने कहा था कि 4-5 मिनट चलने वाले नमाज से ध्वनि प्रदूषण कैसे हो सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि 24 घंटे लाउड स्पीकर पर चलने वाले धार्मिक आयोजन ध्वनि प्रदूषण का कारण हैं.


गौरतलब है कि सपा सांसद बर्क पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले, अगस्त 2021 में उन्होंने तालिबान की कथित रूप से हिमायत करते हुए कहा था, “तालिबान एक ताकत है और उसने अफगानिस्तान में अमेरिका के पांव नहीं जमने दिए. तालिबान अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं. यह उनका व्यक्तिगत मामला है.”


यह भी पढ़ें:


UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें


Private School Fees In UP: यूपी के निजी स्कूलों की फीस में 9.5% की वृद्धि, जानें- क्या है फीस बढ़ाने के पीछे का गणित?