Atiq Ashraf Ahmed Murder: प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की शनिवार देर रात हत्या हो गई थी. लेकिन अब अतीक अहमद की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की पत्नी की चिंता बढ़ी गई है. इस संबंध में उन्होंने कानपुर (Kanpur) पुलिस कमिश्नर से एक पत्र लिखकर प्रार्थना की है.


इरफान सोलंकी की पत्नी ने सुरक्षा की चिंता को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया है. उन्होंने सपा विधायक के लिए सुरक्षा की मांग की है. सपा विधायक की पत्नी ने कहा, "उनके बच्चे स्कूल आते जाते है और उन्हें महाराजगंज जेल भी आना जाना होता है. अतीक वाले कांड से वो भी भय में हैं. इसलिए आज पुलिस कमिश्नर से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है."


Atiq Ahmed News: जब अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की जमकर तारीफ, शाइस्ता परवीन का पत्र हो रहा वायरल


क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
वहीं इरफान सोलंकी की पत्नी से पत्र मिलने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान की पत्नी आज कार्यालय आयी थीं. उन्होंने अपने घर के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं और हम वहां पर सिक्योरिटी लगा देंगे. यह हमारी पूर्ण जिम्मेदारी है कि हम सभी को सुरक्षा प्रदान करें. दरअसल, इरफान सोलंकी बीते लंबे वक्त से जेल में बंद हैं. अभी उन्हें महाराजगंज जेल में रखा गया है.


उन्हें बीते साल ही गिरफ्तार किया गया था. तब उनपर जाजमऊ इलाके में जमीन कब्जाने और एक घर में आग लगाने का आरोप लगा था. इसके अलावा ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के साथ इरफान सोलंकी का उलझते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दारोगा के साथ झगड़ा करते हुए और अमर्यादित शब्दों को बोलते हुए दिखाई दिख रहे थे. इस मामले में सपा विधायक के खिलाफ चर्ज शीट दाखिल हो चुकी है.