Abhay Singh on Operation Sindoor: अयोध्या के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी विधायक अभय सिंह ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना और सरकार का समर्थन करते हुए एक सख्त बयान दिया है. उन्होंने सेना पर सवाल उठाने वालों को 'देशद्रोही' करार देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सपा विधायक अभय सिंह ने यह बयान हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमलों और भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के संदर्भ में दिया.

सपा विधायक अभय सिंह ने कहा, "जो लोग सेना पर सवाल खड़े करते हैं, सबूत मांगते हैं, वो सब देशद्रोही हैं. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि विदेशी फंडिंग से सेना का मनोबल तोड़ना चाह रहे हों." उन्होंने आशंका जताई कि कुछ ताकतें विदेशी साजिश के तहत भारत की सेना को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं.

सेना की महिला योद्धाओं का सम्मान

सपा विधायक अभय सिंह ने सनातन धर्म का हवाला देते हुए कहा, "हमारे सनातन में धन की देवी मां लक्ष्मी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती और दंड देने वाली मां दुर्गा हैं. हम उन दोनों महिलाओं को मां दुर्गा के रूप में मानते हैं, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. ये हमारी मातृशक्ति हैं, जो देश के लिए लड़ रही हैं और बता रही हैं कि क्या चल रहा है, क्या नहीं."

सपा विधायक का ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन

सपा विधायक अभय सिंह ने जोर देकर कहा, "ये ऑपरेशन रुकना नहीं चाहिए. पूरा देश, बच्चा-बच्चा आज यही चाह रहा है." सपा विधायक अभय सिंह ने सेना और सरकार की आलोचना करने वालों से कहा, "सेना और सरकार की आलोचना करने वालों को सद्बुद्धि की अपील करता हूं. यह समय एकजुट होने का है, बांटने का नहीं." उन्होंने देश के नौजवानों की सराहना करते हुए कहा, "हमारे नौजवानों को नमन, जो देश के लिए हर कदम पर साथ खड़े हैं."