Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. अब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं को करियर की सही दिशा देने के लिए सरकार ने एक नई डिजिटल पहल की है, जिसका नाम‘पंख पोर्टल’ है.  यह पोर्टल बेटियों को सिर्फ करियर की जानकारी ही नहीं दे रहा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, योजना और सोच की स्पष्टता भी दे रहा है.

यह पोर्टल समग्र शिक्षा अभियान और यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य है कि दूर-दराज के इलाकों में पढ़ रही बेटियों को भी वह सुविधाएं मिलें, जो शहरों के बच्चों को मिलती हैं. कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं इस पोर्टल (www.uppankh.in) पर पंजीकरण कर अपने मनपसंद करियर की योजना खुद बना रही हैं. इससे बेटियों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, वाणिज्य, रक्षा, खेल, लेखन, पेंटिंग, संगीत और वाद-विवाद जैसे कई करियर विकल्पों की जानकारी मिल रही है.

बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?हर केजीबीवी में ‘करियर कॉर्नर’ बनाया गया है, जहां नोडल शिक्षिकाएं और स्कूल की वार्डेन मिलकर बच्चियों को मार्गदर्शन दे रही हैं. स्कूलों में 50 करियर गाइडेंस कार्ड और माइंड मैप फ्लैक्स लगाए गए हैं, जिनके जरिए बच्चों में संवाद और आत्मविश्लेषण की क्षमता बढ़ रही है. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि “पंख पोर्टल बेटियों को आत्मनिर्भर भारत का मजबूत आधार बना रहा है. हमारा मकसद सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि बच्चियों को उनकी क्षमता के अनुसार सही दिशा देना है. यही बेटियों की असली उड़ान है.”

राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक इस पूरी व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बालिका शिक्षा समन्वयक और स्कूल की वार्डेन बच्चियों की करियर डायरी की समय-समय पर समीक्षा करते हैं. इस पोर्टल के ज़रिए बेटियों में ‘मैं भी कर सकती हूं’ जैसी भावना विकसित हो रही है.

योगी सरकार बेटियों को लेकर कई योजनाएं चला रही हैगौरतलब है कि योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आईसीटी लैब और डिजिटल स्कूल जैसे कई कार्यक्रम चला रही है, जिससे बालिकाओं को शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाया जा सके. ‘पंख पोर्टल’ उसी दिशा में एक ठोस कदम है, जो आने वाले समय में लाखों बेटियों की ज़िंदगी बदलने वाला साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- 'PAK को अब कोई भीख नहीं देगा', भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव पर बोले बृजभूषण शरण सिंह