संभल हिंसा को लेकर न्यायिक जांच आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 450 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. इसे लेकर पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी नेता डॉ. एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देखिए रिपोर्ट में जैसी बातें हमें पता चली है, डेमोग्राफी चेंज हो गया लोग पलायन कर गए उसे हमें हिंदू मुस्लिम की तरह नहीं देखना है. हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसमें हमारे सामने बहुत बड़ी-बड़ी चुनौतियां हैं, हम इन चक्करों में पड़े रहे और हम हिंदू मुसलमान हिंदू मुसलमान करते रहे तो हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे.
सपा नेता डॉ एसटी हसन ने कहा कि बहुत से लोग अपने कारोबार के सिलसिले में शहर छोड़कर चले जाते हैं, उसमें हिंदू भी जाते हैं मुसलमान भी जाते हैं. बहुत से लोग मैं मानता हूं डर कर भी भाग गए हों, हालांकि बहुत सी जगह ऐसी है जहां बहुत थोड़े मुसलमान हैं. हिंदू भाइयों के साथ प्यार मोहब्बत से रह रहे हैं, बहुत से गांव ऐसे हैं जहां कम हिंदू भाई हैं लेकिन आज की जो सियासत हो रही है उसने हमें ऐसी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ हम एक दूसरे के ऊपर शक करने लगे हैं.
हिंदू भाई मुसलमान को खून देते हैं और मुसलमान भाई हिंदू भाई को खून
सपा नेता ने कहा कि यह राजनीति का ही रिजल्ट है कि हिंदुस्तान की दो बड़ी आबादियों के बीच में फांसले पैदा हो गए हैं, दरारें पैदा हो गईं जबकि हमारे दिलों में नहीं है. आज भी मैं डॉक्टर हूं हम देखते हैं कि हिंदू भाई मुसलमान को खून देते हैं और मुसलमान भाई हिंदू भाई को खून देते हैं कोई तकलीफ नहीं करते. ऐसे वाक्ये होते हैं कि एक दूसरे की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. लेकिन सियासत ने नफरतों में डालकर हमें एक दूसरे से दूर किया जिसे से आगे आने वाला अंजाम अच्छा नहीं है. देश कमजोर हो जाएगा, कहीं ना कहीं इसमें हमारे मुल्क के दुश्मनों का भी इसमें हाथ महसूस होता है उनकी मंशा है कि देश कमजोर तभी भी हो सकता है.
हिंदू मुस्लिम करना अच्छी बात नहीं है- डॉ एसटी हसन
पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा कि जब देश में रहने वाले लोगों के बीच में दरारें पैदा हो और हिंदुस्तान को महाशक्ति बनने से रोक दिया जाए. उन्होंने आजादी के बाद बढ़ी जनसंख्या और रिपोर्ट के बारे में आगे कहा कि मैं इस रिपोर्ट पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं कर सकता, मुझे अंदेशा है कि उनके आंकड़े सही नहीं है. संभल में हमने जब से होश संभाला है हमने यही पाया कि संभल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है तो इस तरह के आंकड़े देकर हिंदू मुस्लिम करना अच्छी बात नहीं है.
हुत से लोग कारोबार के लिए ही पलायन करते हैं डर कर नहीं करते- डॉ एसटी हसन
सपा नेता ने कहा कि हम तो यही कहेंगे कि इसकी तसदीक की जाए इसे जनसंख्या से कंपेयर किया जाए उसके बाद देखा जाए की यह रिपोर्ट सही है या नहीं है. हो सकता है कि कुछ लोग डर कर भी गए हो तो इतना फर्क थोड़ी आ सकता है. बहुत से लोग कारोबार के लिए ही पलायन करते हैं डर कर नहीं करते हैं, वक्ती तौर पर हम एक दूसरे से लड़ लेते हैं लेकिन बाद में एक हो जाते हैं यह हमारा इतिहास है.
आतंकी संगठन के सवाल पर क्या बोले सपा नेता एसटी हसन?
जब सपा नेता से सवाल किया गया कि संभल में जो हिंसा हुई थी उस दौरान आतंकी संगठन के लोग भी ज्यादा देखे गए हैं. सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है इस पर उन्होंने कहा की देखिए अगर आतंकवादी लोग हैं वहां पर तो पुलिस को देखना चाहिए. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें जेल में डालना चाहिए यह जिम्मेदारी किसकी है एक निडर निर्भय माहौल बनाने की जिम्मेदारी सरकार की है. एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी हमारे अधिकारियों की है ऐसे संगठनों की एक्टिविटी अगर है तो उनकी जिम्मेदारी है इस पर कार्रवाई करें हमारी और आपकी थोड़ी है.