Saleem Sherwani News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव पद से हाल में इस्‍तीफा देने वाले पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने अपने अपने जन्मदिन के मौके पर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है. 


सपा के कद्दावर नेता सलीम शेरवानी ने कहा, ''मैं आज की राजनीति में खुद को फिट नहीं पाता. इसी वजह से राजनीति में संन्यास ले रहा हूं.'' उन्होंने कहा कि राजनीति में अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए इसलिए भी सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. अखिलेश यादव से नाराज होकर सलीम शेरवानी ने पिछले महीने ही समाजवादी पार्टी में महासचिव के का पद छोड़ दिया था.


सलीम शेरवानी ने जन्मदीन के मौके पर संन्यास का किया एलान


महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद सलीम शेरवानी कहा था कि वह भविष्य की राजनीति को लेकर समर्थकों से बातचीत करने के बाद ही कोई एलान करेंगे. उन्होंने कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए थे. सलीम शरेवानी राज्यसभा नहीं भेजे जाने से निराश थे. सलीम शेरवानी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व और उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाए थे. सलीम शेरवानी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर संन्यास का एलान किया है.


क्यों दिया पार्टी पद से इस्तीफा? 


बता दें कि पिछले महीने ही सपा के दिग्गज नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने सपा के नाराजगी के बीच दूसरी पार्टियों के नेताओं ने उनसे संपर्क भी किया था मगर फिलहाल उन्होंने किसी अन्य दल में जाने से मना कर दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरवानी बदायूं सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने सपा की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के विरोध में पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके भी पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने राजनीति से ही संन्यास ले लिया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: अखिलेश यादव को मिला हर दल का साथ, नहीं मिला किसी का दिल, हर चुनाव में गठबंधन पर प्रयोग