Firozabad: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी सियासी दल अभी से एक्टिव मोड में आ गए हैं. सभी दलों के नेता बड़ी जीत का दावा करते हुए करते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने शनिवार (17 जून) को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 में यदि बीजेपी (BJP) जीती तो लोकतंत्र बचेगा नहीं क्योंकि लोकतंत्र इस समय भी नहीं बचा हुआ है. 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने फिरोजाबाद में आए थे,  यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 में यदि बीजेपी जीती तो लोकतंत्र बचेगा नहीं क्योंकि लोकतंत्र इस समय भी नहीं बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट है और वह समय आने पर अपनी ताकत दिखाएगा. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है जगह जगह पर हत्याएं हो रही है.


हनुमान जी का अपमान करने वालों को सहना होगा नुक्सान- रामगोपाल यादव


इस दौरान जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि सिनेमा हॉल में आदि पुरुष फिल्म रिलीज होते ही सिनेमा हॉल में हनुमान जी की फोटो लगाई गई है, इस पर उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जो अपमान करेगा उसको नुकसान सहना पड़ेगा. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले ऐसा किया है, जिसके बाद उन्हें कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. 


फिल्म को लेकर क्या है विवाद?


आदिपुरुष का ट्रेलर लांच होते ही विवाद शुरु हो गया था. जहां इस फिल्म के प्रमुख किरदार राम, सीता, हनुमान और रावण के लुक को लेकर हिंदू संगठनों से कई लोगों ने एतराज जताया था. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक फिल्म को लेकर अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत पर जौनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट की ने फिल्म के एक्टर प्रभास, सैफ अली खान और फिल्म निर्माता ओम राउत समेत पांच लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था. पोस्टर को लेकर भी मुंबई हाई कोर्ट में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. रामगोपाल यादव के बयान ने फिल्म के विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है. 


ये भी पढ़ें: Exclusive: नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर पूर्व PM के बेटे की प्रतिक्रिया, सोनिया-राहुल से की ये अपील