Ram Gopal Yadav on Anuj Chaudhary: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज शुक्रवार (7 मार्च) को एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर बात की. सपा नेता रामगोपाल यादव ने 130 नावों को चलाने वाले नाविक पर सवाल उठाए.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा दुनिया जानती है कि 100% गलत है. इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है. झूठ बोलने की आदत है, ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं.
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा मोहम्मद बिन तुगलक तो बहुत बड़े आदमी और बहुत काबिल आदमी हैं. उन्हें शायद इतिहास का ज्ञान नहीं मुझे लगता है वहीं यह गवर्नमेंट कोई काम करना नहीं जानती सिर्फ नाम बदलने के कभी कोई नया काम किया एक नया काम बता दीजिए इस सरकार का जो उसने किया हो इसके नाम बदलने के. जो लोग धोखा देने का काम करते हैं वह इस तरह के काम करते हैं.
व्यवस्था बदलेगी तो जेल में होंगे सीओ अनुज चौधरी
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे. अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ वही सीओ है जो उनसे क्या उम्मीद करोगे वह कभी ठीक बात करते हैं. जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे.
वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर होली को लेकर सपा नेता ने कहा उनके वहां लोकल परिस्थितियों कुछ हो सकती हैं मुझे जानकारी नहीं है. लोकल परिस्थितियों हो सकती है क्योंकि उन्हें लग रहा हो की होली के नाम पर ही लोग कुछ गड़बड़ियां शुरू करते हैं और एक भी गड़बड़ी हुई तो दंगा हो जाएगा.
अबू आजमी का समर्थन करते देखे प्रोफेसर रामगोपाल यादव
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अबू आजमी ने क्या बोला जो बोला क्या वह सही नहीं और जो मीडिया ने दिखाया वह सही नहीं दिखाया. उन्होंने औरंगजेब के बारे में यह कहा कि उसने मंदिर नहीं तोड़े औरंगजेब ने सबसे ज्यादा मंदिर तोड़े और औरंगजेब ने कुछ मंदिरों के लिए पैसा भी दिया. उन्होंने उड़ीसा के गवर्नर थे पांडे जी उन्होंने इलाहाबाद में एक मुकदमा चल रहा था पुराना रिकॉर्ड निकला तो वह अरबी में था जब उसका ट्रांसलेशन कराया गया इस मंदिर की इस मंदिर को इतना पैसा कि उसे मंदिर को इतना पैसा औरंगजेब ने दिया है लेकिन अब समय ऐसा है कि ऐसे बयान देने नहीं चाहिए.
एस जय शंकर की सुरक्षा की चूक पर भी दी प्रतिक्रिया
सपा नेता ने कहा कि जब हमारे देश में अमेरिका के सामने सरेंडर तक कर दिया है यह क्या अपमान है. हमारे लोगों को जंजीरों में बांध के लाया गया छोटा सा देश था उसने कहा कि हम विमान नहीं उतरने देंगे. इससे पता ही नहीं चलता कि किस तरह की गवर्नमेंट है.
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी को बताया सिरफिरा
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ लोग सिरफिरे होते हैं जो इस तरह की बात करते हैं इसमें पूरे मुस्लिम समाज की बात मत करिए कोई मुस्लिम समाज ऐसा नहीं कहता. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अबू आजमी को ठीक करने पर बोले उनको कही और भेज दिया जाए तो लोग उनका इलाज कर दें.
IN Pics: सीएम योगी ने बरसाना में रंगोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- 'अब ब्रजभूमि की बारी'