IN Pics: सीएम योगी ने बरसाना में रंगोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- 'अब ब्रजभूमि की बारी'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं.
सीएम योगी ने कहा- हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'रंगोत्सव-2025' के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में कहा,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है. मैं आज इस अवसर पर आप सभी को होली की बधाई देता हूं. यहां के तीर्थों की यह मान्यता है कि बरसाना साक्षात ब्रह्मा जी का प्रतीक है. होली आपसी सद्भाव का त्योहार है.
सीएम योगी ने कहा बरसाना तो साक्षात ब्रह्मा जी का प्रतीक है, नंदगांव भगवान शिव शंकर हैं, गोवर्धन साक्षात भगवान विष्णु हैं, इन तीनों का संगम हमारी 'ब्रजभूमि' है.
वहीं सीएम योगी ने कहा इस बार हमने बजट में विशेष प्रावधान कर दिया है, आप आश्वस्त रहिए, आशीर्वाद देते रहिए. अब बारी 'ब्रजभूमि' की है.
सीएम योगी ने कहा महाकुंभ में आपने देखा होगा सारे रिकार्ड तोड़ दिए, इतना बड़ा आयोजन किया गया है. भारत में तीन महत्वपूर्ण तीर्थ धाम उत्तर प्रदेश में हैं, वाराणसी, अयोध्या और मथुरा हमारी कृष्ण कन्हैया भी यहां यूपी में हैं.
सीएम योगी ने कहा होली तो आपसी सद्भाव का त्योहार है. मेलभाव के साथ दूरियां कम करने का त्योहार है. एकता के सूत्र में जोड़ने का जो संदेश महाकुंभ ने दिया है, होली का त्योहार उसकी पुष्टि करता है.