UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर (Rampur) से विधायक और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है. अब उन्होंने रामपुर की मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के मामले पर ये याचिका दाखिल की है. यूनिवर्सिटी पर कब्जा करने की राज्य कार्रवाई के खिलाफ ये याचिका दायर की गई है.


जौहर विश्वविद्यालय पर बीते दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद तीन केस दर्ज किए गए थे. जिसके बाद अब सपा नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. यूपी सरकार द्वारा कथित तौर पर यूनिवर्सिटी पर कब्जा करने की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले में सपा विधायक के वकील कपील सिब्बल ने सीजेआई यूयू ललित के समक्ष इस मामले में सुनवाई करने का आग्रह किया है. 


PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'


सफाई मशीन मिलने के बाद हुई थी FIR
बीते दिनों रामपुर पुलिस ने जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी हुई नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में अब्दुल्ला आजम के दो करीबी दोस्तों अनवार और सालिम को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. इन दोनों अभियुक्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर करीब दो माह पहले वायरल हुआ था. जिसमें दोनों लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.


अनवार और सालिम की निशानदेही पर एक कमरे में छुपाकर रखी गई किताबें बरामद की गई थीं. इनमें अधिकांश किताबें वो हैं जो 2019 में मदरसा आलिया से चोरी हो गई थीं. यूनिवर्सिटी के परिसर में गड्ढे में दबाई गई सफाई करने वाली मशीन बरामद की थी. 


इसके अलावा यूनिवर्सिटी से फर्नीचर मिलने की भी बात सामने आई थी. जिसके बाद राजदारों का नाम भी सामने आया था. जिसमें यूनिवर्सिटी के कर्मचारी सलाउद्दीन और परवेज का नाम सामने आया. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की. उन्होंने पुलिस को बताया जो किताबें मदरसा आलिया की थी. उसका फर्नीचर भी हम लोग यहां पर चुराकर लाए थे.


ये भी पढ़ें-


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एलान