समाजवादी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है. इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव दिल्ली में रोड शो करेंगे. इसके अलावा सपा ने इकरा हसन समेत अपने कई सांसदों को चुनाव में जिम्मेदारी दी है.

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे. जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव का रोड शो होगा. 

अखिलेश यादव के साथ साथ कई सपा सांसद भी आप के लिए प्रचार करते दिखाई देंगे. कैराना से सांसद इकरा हसन भी AAP के लिए प्रचार करेंगी.

INDIA का हिस्सा हैं AAP, सपा और कांग्रेसAAP और सपा दोनों विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का हिस्सा हैं, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. हालांकि, सपा नेता केवल AAP के लिए प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस और BJP के खिलाफ चुनावी मैदान में है.  इस कदम से विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति और कमजोर हो सकती है. यह गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बना था.  

AAP और कांग्रेस ने पिछले साल लोकसभा चुनावों में BJP के खिलाफ मिलकर चुनावी लड़ाई लड़ी थी. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से AAP ने चार और कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. पिछले साल कई दलों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के विचार का समर्थन किया था. इसके बाद विपक्षी गठबंधन में मतभेद उभरकर सामने आए थे. वर्तमान में यह नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास है.  

अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को समर्थन दिए बिना कहा था कि इंडिया गठबंधन के नेता इस मुद्दे पर आपसी चर्चा के बाद निर्णय ले सकते हैं.  टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी एक और दो फरवरी को दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर AAP के लिए प्रचार करेंगे. (दीपक सिंह रावत के इनपुट के साथ)

Baghpat Laddu Festival Accident: बागपत हादसे में 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत, दर्जनों घायल