PM Modi In Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा करने की खबरें हैं. इन खबरों पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और पीएम से बड़ी अपील की.
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के कल महाकुंभ में जाने की खबरों पर कहा- 1954 में जब बहुत बड़ी भगदड़ मची थी, तो जवाहर लाल नेहरू ने सदन में पहले ही दिन कहा था कि 400 लोग मारे गए हैं और 2000 लोग घायल हैं और उन्होंने अपना बयान दिया था, उसके बाद सरकार ने कहा था कि कोई भी VIP न जाए जिससे लोगों को असुविधा हो, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री वहां रोज रहते हैं. यह प्रधानमंत्री को सोचना है कि उन्हें जाना चाहिए या नहीं और अगर वे जाते हैं तो उन्हें उन लोगों से भी मिलना चाहिए जिनके लोग खो गए हैं और जो उन्हें खोज रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी, बुधवार 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान करेंगे. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गईउधर, प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार तड़के से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे और शाम चार बजे तक करीब दो करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि संगम घाट पर नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
हर किसी ने अमृत स्नान का अलौकिक आनंद लिया और चारों ओर ‘हर हर गंगे’ का घोष सुनाई देता रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.”
Maha Kumbh 2025: कुंभ में लाशें बहाने के बयान पर बवाल, VHP ने की जया बच्चन को गिरफ्तार करने की मांग