Milikipur Bypoll 2025: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जंग तीखी हो गई है. सीएम योगी ने एक चुनावी रैली में सपा पर हमला करते हुए कहा था कि कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती तो वहीं अब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने इस टिप्पणी को खुद से जोड़ दिया है और इसे दलितों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि आपने एक दलित को सांसद बना दिया तो बीजेपी कहती है कि दलित के सांसद बनने से अयोध्या की गरिमा कम हो गई. 

सोमवार को एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगे. इस दौरान उन्होंने जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और ये कहकर सियासी पारा हाई कर दिया कि सरकार के मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने उनकी जीत के बाद उन्हें अपमानित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि एक दलित के सांसद बनने को उन्होंने अयोध्या की गरिमा कम करने वाला बताया और कुत्ते की पूंछ कहकर अपमानित किया 

दलितों के अपमान का लगाया आरोपअवधेश प्रसाद ने अयोध्या में दलित युवती से रेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी लाश को देखकर उनका कलेजा फट गया था. और मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां का सांसद नौटंकी करता है. इसके बाद वो रोने लगे और कहा कि हमें क्या-क्या कह दिया है... हमें कुत्ता बनाया.. कुत्ते की पूंछ हमें बना दिया... ये अपमान हैं... यहां के शासन के मंत्रियों ने यहां तक कहा कि जब से यहां के लोगों ने एक दलित के सांसद बनाया है. अयोध्या की गरिमा घटी है. 

सपा सांसद ने कहा कि हमें अपमानित किया गया है, ये कैसा समाज है. मुख्यमंत्री कहते हैं लोकसभा चुनाव का बदला लेंगे. किस बात का बदला लेंगे. छह लाख लोगों ने मुझे वोट दिया है. किससे-किससे बदला लेंगे. अवधेश प्रसाद जब ये बात कह रहे थे तब मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. अखिलेश यादव ने भी इस दौरान योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग खिसियाए होते हैं वो इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 

बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले मिल्कीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दलित युवती की हत्या के मामले को सपा वालों से जोड़ते हुए कहा था कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती. जिसके बाद अब इस मामले पर राजनीतिक गरम हो गई. 

सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में, जहां लाशें फेंक दी गईं