Akhilesh Yadav News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा की. योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में राजधानी लखनऊ में मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए. जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. 


सीएम योगी ने मंगलवार को आयोजित में बैठक में लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. योगी सरकार के इस फैसले पर सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा है कि 'देर आए, दुरुस्त आए'. 


अखिलेश यादव सीएम योगी के इस फैसले से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. लखनऊ में मेट्रो ट्रेन परियोजना की शुरुआत साल 2013 में अखिलेश यादव की सरकार ने की थी. साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने दो स्टेशनों के बीच मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था.


बैठक में सीएम ने दिए ये निर्देश
मंगलवार को हुई बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता के परीक्षण कराएं. सीएम योगी ने कहा कि ये चरण एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा. वर्तमान में लखनऊ में संचालित हो रही मेट्रो को एक ओर आईआईएम तक और दूसरी ओर एसजीपीजीआई तक विस्तार दिया जाना चाहिए.


निजी क्षेत्र की अनेक कंपनियां इसके लिए सहयोग देने को इच्छुक हैं. ऐसे में हमें पीपीपी मोड पर विस्तारीकरण के लिए विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परिसर में व्यावसायिक गतिविधियों को और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. पैसेंजर सर्विस और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं.


'जनहित के प्रोजेक्ट के लिए पैसों की कमी नहीं'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो-दो नए फेज पर कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि जनहित के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए पैसों की कमी नहीं है. समय पर धनराशि जारी की जाए. संवाद, समन्वय के साथ तय समय-सीमा के भीतर काम को पूरा कराएं.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी के ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं, जिला अदालत में सुनवाई आज