UP News: दिल्ली (Delhi) के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में उपचाराधीन वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) की हालत 'पूरी तरह स्थिर' है. अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दिल्ली के अस्पताल में आजम खान से मुलाकात कर सकते हैं. 


कपिल सिब्बल भी होंगे मौजूद
अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने जाएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) भी मौजूद रहेंगे. आजम खान अभी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने आजम खान से सोमवार को मुलाकात की थी. 


Uttarakhand DA Hike: उत्तराखंड सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, दो लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी


हालत स्थिर
सूत्रों ने बताया कि खान अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं. उन्होंने कहा, "वह ठीक हैं. उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है." हालांकि मीडिया में बताया जा रहा है कि सपा नेता का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि खान की हालत पूरी तरह स्थिर है. 


बता दें कि आजम खान 27 महीनों तक सीतापुर (Sitapur) जेल में बंद रहे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने धोखाधड़ी मामले में उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान की थी. अंतरिम जमानत दिए जाने के एक दिन बाद खान को 20 मई को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर जेल से रिहा किया गया था. जिसके बाद उन्होंने 23 मई को लखनऊ में विधायक पद की शपथ ली थी.


ये भी पढ़ें-


Deepak Chahar Wedding: आगरा में आज मंगेतर जया संग सात फेरे लेंगे क्रिकेटर दीपक चाहर, क्रिकेट ग्राउंड पर किया था प्रपोज