Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड के चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री,  केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पिछले 10 मई से शुरु हो चुकी है. इस बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दस दिनों के अंदर रिकॉर्ड श्रद्धालु चारो धाम के दर्शन कर चुके हैं. आकड़ों के मुताबिक अब तक 6 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं. श्रद्धालुओं का उत्साह दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.


उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 6 लाख से अधिक तीर्थ यात्री चारो धामों के दर्शन कर चुके है और ये संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. चारधाम यात्रा शुरू होने के 10 दिनों के भीतर ही छह लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में 2.50 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में रोजाना औसतन 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 29. लाख 52 हजार पहुंच गया है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारी संख्या में लोग उत्तराखंड पहुंच रहे है.


10 मई से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा
इस बार यात्रा के शुरूआत में ही दर्शनों के लिए धामों में तीर्थयात्रियों की भारी देखने को मिली थी. 10 दिन के भीतर बदरीनाथ्, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में छह लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासन ने भी बिना पंजीकरण यात्रा करने वाले पर सख्ती बरती है. जगह-जगह पर पंजीकरण की चेकिंग की जा रही है जिससे धामों में बढ़ रही यात्रियों को भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. साथ ही लोगो को स्लॉट में छोड़ा जा रहा है ताकि चारो धामों में भीड़ न बड़े चेकिंग प्वॉइंट पर रोक गए यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओ का ख्याल राज्य सरकार ने रखा है. उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है.


एक रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ 2, 46,82 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं तो वहीं 9,87,533 तीर्थ यात्रियों ने पंजीयन करा चुके हैं. बदरीनाथ धाम 1,20, 757 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया जबकि 9,04,009 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. यमुनोत्री धाम में 1,25,608 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं तो वहीं 4,62,632 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी तरह गंगोत्री धाम में 1,12,508 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, यमुनोत्री धाम के लिए 4,62,632 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.


ये भी पढ़ें: यूपी में BJP ने किया कमाल तो बदलेंगे मुख्यमंत्री? अब कद्दावर नेता का नया दावा