Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में "भारत जोड़ो यात्रा" (Bharat Jodo Yatra) यूपी में तीन जनवरी को आ रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बयानों ने राज्य में सियासी हलचल बढ़ा दी है. जिसमें कहा गया है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) यात्रा को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के यूपी में आने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. हापुड़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा के बारे में उन्होंने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा यूपी के तीन जिलों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.

UP Politics: 'कुछ दिन बाद अखिलेश यादव भी जेल जाएंगे', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों किया ये दावा?

इनको भेजा गया है निमंत्रणपूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "यूपी में तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है. वहीं इस यात्रा में अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण भेज रहे हैं. जिसमें अखिलेश यादव और मायावती को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. इस यात्रा के लिए राहुल गांधी ने निमंत्रण भेजा है. उन दलों को निमंत्रण भेजा है. जिनकी सोच हमारी सोच से मिलती है."

वहीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी यात्रा में सरकार को अपनी और मास्क भिजवाने चाहिए. इस यात्रा में हम मास्क पहन लेंगे. हालांकि सरलमान खुर्शीद ने अपने बयान के जरिए राज्य में सियासी हलचल को बढ़ा दिया है. अब सवाल उठने लगा है कि क्या अखिलेश यादव और मायावती एक साथ इस यात्रा में शामिल होंगे? बता दें कि ये यात्रा तीन जनवरी से सात जनवरी तक राज्य में रूकेगी. इस दौरान तीन जिलों से होकर गुजरेगी.