UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से आगामी लोकसभा चुनाव में उन सीटों की सूची मांगी है जिस पर वह उम्मीदवार उतारना चाहती है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी नेता मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक में 20 सीटों की लिस्ट सपा को सौंपी है. हालांकि कई कांग्रेस नेता यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर अखिलेश यादव और सपा का जोर कांग्रेस की लिस्ट पर क्यों है? अब इसका जवाब खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया है.


अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि हम आपस में तय कर लेंगे कि हम कौन सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीटों की लिस्ट और उम्मीदवारों के नाम पूछने के सवाल पर इंडिया टीवी से अखिलेश ने कहा कि क्योंकि पहले दिन ही पता चल जाता है कि प्रत्याशी टिकेगा या नहीं. प्रत्याशी के चयन में भी वोट होता है. सपा नेता ने कहा कि अगर हमें बीजेपी से चुनाव लड़ना है तो प्रत्याशी मजबूत होना चाहिए. 


अमेठी और रायबरेली पर अखिलेश ने बताया प्लान
वहीं अमेठी और रायबरेली के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम नेता जी के जमाने से कायम व्यवहार को जारी रखेंगे. मायावती और बसपा के इंडिया अलायंस में न आने सवाल पर अखिलेश ने कहा कि गठबंधन में कौन आएगा कौन नहीं ये फैसला राजनीतिक दल लेंगे.


UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार उतारेगी सपा? अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान


उधर, कांग्रेस ने सपा को एक लिस्ट सौंप दी है. कांग्रेस उन सीटों पर इलेक्शन लड़ने के मूड में है जहां से उसने साल 2009 के आम चुनाव में जीत दर्ज की थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा पार्टी का फोकस उन सीटों पर भी हैं, जिनके रास्ते भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी.