Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई. इन सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले गए. लेकिन वोटिंग खत्म होते ही समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक अपील की है. 


सपा ने कहा- 'समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें. मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए.'



अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं.' हालांकि वोटिंग के दौरान भी सपा ने पूरे दिन सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर तमाम आरोप लगाए और चुनाव आयोग से उनपर कार्रवाई की मांग की.


Lok Sabha Election 2024: '1 जुलाई को महिलाओं के खाते में आएंगे 8500 रुपए', रायबरेली में मंच से राहुल गांधी का ऐलान


क्या बोले अखिलेश यादव
दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "INDIA गठबंधन जीत रहा है और INDIA गठबंधन जीतेगा. जनता INDIA गठबंधन का समर्थन कर रही है. जो लोग सोचते हैं खोट से जीत जाएंगे उन्हें जनता वोट से हराएगी. भाजपा के लोगों के काम में जनता को धोखा मिला है. उनकी हर बात और फैसला जुमला निकला."


बता दें कि शाम पांच बजे तक चौथे चरण के दौरान यूपी में 56.35 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुरी खीरी में हुई, जहां 62.75 फीसदी वोट पड़े. जबकि कानपुर में सबसे कम वोटिंग हुई, जहां केवल 50.91 फीसदी वोट पड़े थे.


चौथे चरण के दौरान शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सीट पर वोटिंग हुई. राज्य में कुल 13 सीटों पर वोटिंग हुई है.