Samajwadi Party Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है ऐसे में पार्टी हाई कमान अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे है, बिजनौर जनपद में दो लोकसभा सीट हैं एक बिजनौर और दूसरी नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट, ऐसे में समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह को टिकट दिया है, जबकि नगीना लोकसभा सीट से मनोज कुमार भूतपूर्व जज को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट से मनोज कुमार भूतपूर्व सिविल जज को सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है वैसे मनोज कुमार के परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं है. मनोज कुमार का पूरा परिवार उत्तर प्रदेश में न्यायिक सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. मनोज कुमार बिजनौर के धामपुर दिलशाद कॉलोनी के रहने वाले हैं. मनोज कुमार ने 15 जून 2006 में महज़ 29 साल की उम्र में पहली पोस्टिंग सिविल जज के तौर पर गाजीपुर में की है.


सपा ने बिजनौर-नगीना सीट पर उतारे उम्मीदवार
मनोज कुमार ने गाजीपुर के अलावा गौतम बुद्ध, नगर बरेली, महोबा, शाहजहांपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, सीतापुर, बस्ती, बांदा, आखिर में बिजनौर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नौकरी की है. मनोज कुमार की माने तो 17 वर्ष नौकरी पूरी करने के बाद 23 सितंबर 23 को नौकरी से इस्तीफा लेने के बाद अपना शेष जीवन भारत के संविधान की रक्षा करने कमजोर वर्गों के उत्थान मजलूमों को उनके हक हकूक दिलाने एवं देश में भारत के संविधान का राज स्थापित करने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरे हैं.


वहीं बिजनौर लोकसभा सीट पर इंजीनियर यशवीर सिंह धोबी को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, यशवीर सिंह 2009 के इलेक्शन में समाजवादी पार्टी के टिकट पर नगीना सुरक्षित सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर एमपी बने थे. 2014 के इलेक्शन में वह बीजेपी के डॉक्टर यशवंत सिंह से चुनाव हार गए थे. 2019 के चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी में कुछ दिन के लिए चले गए थे और कुछ दिन बाद वह फिर से  समाजवादी पार्टी में वापसी की थी अब समाजवादी पार्टी ने उन्हें बिजनौर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढ़ें: UP News: BJP नेता के भतीजे समेत तीन किशोरों की नदी में डूबने से मौत, नहाते समय हुआ हादसा