Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज होने वाला है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. तमाम नेता पार्टी की नीतियों- रीतियों से नाराज़ होकर कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं. नाराज़ नेताओं में एक नाम पूर्व सांसद और चर्चित फिल्म एक्टर राज बब्बर का भी है. चर्चा है कि वह भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर जल्द ही कोई नया सियासी ठिकाना तलाश सकते हैं.राज बब्बर की बेटी और फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर ने भी यही संकेत दिए हैं.



जूही बब्बर ने यह भी माना कि उनके पिता राज बब्बर पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं और शांत बैठे हैं. जूही के मुताबिक़ राज बब्बर इन दिनों परिवार को वक़्त दे रहे हैं. जूही ने इस ख़ास बातचीत में यह भी कहा कि उनके पिता जोश के साथ राजनीति करने वाले इंसान हैं. अभी कुछ हो नहीं रहा है. जब माहौल बनेगा तो वह फिर से पहले की तरह ही जोशीले अंदाज में ही सियासत करेंगे. जूही ने यह भी बताया कि उनके परिवार में फिलहाल राज बब्बर के लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है.

'बाहर हो रही चर्चा पर परिवार क्यों चर्चा करे'
जूही बब्बर ने एबीपी लाइव से की गई ख़ास बातचीत में यह तो कहा कि उनके पिता राज बब्बर कांग्रेस में थे और है. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह आगे भी कांग्रेस में रहेंगे तो उन्होंने उस पर चुप्पी साध ली और गोलमोल बातें करने लगीं. उन्होंने इस बारे में पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा कि जिस बात पर बाहर चर्चा हो रही है, उस पर आखिर परिवार क्यों चर्चा करें.  

जूही बब्बर ने की पीएम की तारीफ
संगम नगरी प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में अपने नाटक आपकी सय्यारा का मंचन करने आई जूही बब्बर ने यहां हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. उनके राज में जो विकास हुआ है, वह नज़र भी आता है. प्रयागराज में विकास के चलते हुए बदलाव से भी वह प्रभावित हैं.जूही बब्बर के बेबाकी से दिए गए इंटरव्यू ने उन चर्चाओं को और हवा दे दी है, जिसमे राज बब्बर के नाराज़ होने की बात कही जा रही थी.

कांग्रेस पार्टी ने यूपी में अखिलेश यादव के साथ हुए समझौते में उस फतेहपुर सीकरी सीट को अपने पास रखा है, जहां से राज बब्बर दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस पार्टी यहां से राज बब्बर को ही उम्मीदवार बनाती है और वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने को तैयार होते हैं. गौरतलब है कि यूपी में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही राज बब्बर साइड लाइन हैं.न तो वह पार्टी के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं और न ही पार्टी में उनके नाम को लेकर कोई ख़ास चर्चा होती है.चर्चा यह भी है कि राज बब्बर कुछ दूसरी पार्टियों के संपर्क में भी हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव के एलान से पहले प्रशासन हुआ मुस्तैद, DM ने किया काउंटिंग और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण