कांग्रेस हाईकमान के करीबी माने जाने वाले सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा (सैम पित्रौदा) के विरासत कर वाले बयान पर योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान राजभर ने गांधी परिवार से बड़ी मांग की है.


सैम पित्रोदा के बयान पर यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी फिर आपने पहल क्यों नहीं किया. एबीपी लाइव से ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी फिर इन्होंने ऐसी व्यवस्था और कानून के बारे में क्यों नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा तो बाप दादा की विरासत और संपत्ति कांग्रेस पार्टी के पास रही है और फिर भी यह बयान दे रहे है. ओम प्रकाश ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के ये लोग अपनी आधी संपत्ति देश को दें. राजभर ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान दिया जा रहा है, इन लोगों को सिर्फ बयान देना है और कुछ नहीं करना है. 


उधर बयान पर सियासी हंगामा मचने के बाद सैम ने सफाई भी दी. सैम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक निजी व्यक्ति के तौर पर मैंने जो कहा, उसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है ताकि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जो झूठ फैला रहे हैं, उससे ध्यान भटका सके. प्रधानमंत्री की मंगल सूत्र और सोना छीनने की टिप्पणी बिल्कुल अवास्तविक है.



पित्रोदा ने कहा कि मैंने टीवी पर अपनी सामान्य बातचीत में केवल एक उदाहरण के तौर पर अमेरिका में अमेरिकी विरासत कर का उल्लेख किया था. क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी. इसका कांग्रेस सहित किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है.