नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सैफ बिल्कुल अलग किरदार और लुक में नजर आ रहे हैं। दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए सैफ ने कितनी मेहनत की होगी।

'लाल कप्तान' के अलावा सैफ जल्द ही 'जवानी जानेमन' में भी दिखाई देंगे। फिल्म लाल कप्तान के लिए सैफ ने अपने वजन के साथ-साथ बाल और दाढ़ी के बालों को भी बढ़ाया था। 'लाल कप्तान' और 'जवानी जानेमन' दोनों ही फिल्मों में सैफ का लुक एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। खबरों की माने तो फिल्म 'जवानी जानेमन' के लिए सैफ ने 11 किलो वजन कम किया है। गौर करने वाली बात ये है कि, सैफ ने बिना किसी ट्रेनर के अपना वजन कम किया है। सैफ ने वजन घटाने के लिए घर का खाना सही मात्रा में खाया है।

वहीं बात करे छोटे नवाब के वर्कफ्रंट की तो 'लाल कप्तान' का ट्रेलर हम सभी पहले ही देख चुके हैं। इसके बाद सैफ 'जवानी जानेमन' में दिखाई देंगे, इस फिल्म में सैफ के साथ तबू भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इन दोनों सितारों के अलावा इस फिल्म में पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी दिखाई देंगी। आलिया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

इन दोनों फिल्मों के बाद सैफ अली खान अजय देवगन के साथ 'तानाजी' में भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ेंः

'पृथ्वीराज चौहान' के लिए अक्षय कुमार को इस शख्स से मिली चेतावनी 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019' में इन हसीनाओं ने कुछ ऐसे दिखाया अपने फैशन का जलवा