उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर )Saharanpur) में तीन मार्च को कक्षा 9वीं की 16 वर्षीय छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या का मामला अब पूरी तरह से बदल गया है. इस मामले में नया मोड़ आ गया है. 3 मार्च को बेहोशी की हालत में छात्रा को उसकी ताई के लड़के हॉस्पिटल लेकर आये और रास्ते में ही उन्होंने खुद लड़की से बेहोशी की हालत में सवाल पूछकर वीडियो बना लिया. उन्होंने वीडियो में खुद ही मृतका से सवाल पूछकर खुद ही जवाब दे दिया.


बेगुनाह प्रेमी काट रहा सजा
इसके बाद अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई और परिवार की तरफ से मृतका के प्रेमी पर रेप और हत्या का मामला दर्ज करा दिया गया. पुलिस ने नामजद प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटाए तो मामला ऑनर किलिंग का निकला. छात्रा की हत्या उसी की ताई ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर किया है और कहानी इस तरह उल्टा रची कि उसके प्रेमी को ही जेल भिजवा दिया. वह बेगुनाह होते हुए 3 माह से जेल की सजा काट रहा है.


Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोगों से मिलकर की वोट देने की अपील


एसएसपी ने क्या बताया
एएसपी प्रीति यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, थाना देहात कोतवाली के गांव बिजोपुरा की रहने वाली छात्रा की मौत हो गई थी. इसमें छात्रा की मां ने साहिल नाम के युवक और एक अन्य पर गैंगरेप के बाद जहर देकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. इस मामले में पुलिस ने साहिल को जेल भेज दिया था.  


बदनामी की वजह से हत्या
एएसपी ने बताया, जांच पड़ताल में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में जेल गया साहिल हत्या का दोषी नहीं है. ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. साहिल से छात्रा का प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बदनामी की वजह से छात्रा की ताई जगरोशनी ने अपने दोनों बेटों अजित और रजनीश के साथ मिलकर जहर देकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है.


Bareilly News: बरेली में हिन्दू कॉलोनी में मुस्लिम शख्स के मकान खरीदने पर बवाल, लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर