UP Assembly Election 2022: सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद नामांकन में प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीधे बीजेपी पर हमला बोला. इमरान मसूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठोको की राजनीति कर रही है. हिंदू मुस्लिम को बांट कर अपनी सत्ता चला रही है.
एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति समाजवादी पार्टी नहीं लगाएगी बल्कि बीजेपी लगाएगी क्योंकि आजादी से पहले श्यामा प्रसाद के साथ मिलकर यह साबित कर दिया था कि जिन्ना के साथ कौन है. मुस्लिम तो जिन्ना को पसंद ही नहीं करते क्योंकि उसने देश को दो हिस्सों में बांट दिया था. गाना सुनने का सहारनपुर की सात विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी जीत रही है. साथ ही प्रदेश में इस बार सपा की सरकार बनने जा रही है.
कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे इमरान मसूद
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इमरान कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए थे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव थे. इमरान के साथ ही सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर भी समाजवादी पार्टी में आ गए थे. कांग्रेस में रहते हुए भी इमरान मसूद लगातार समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात करते रहे थे. उनका दावा था कि बीजेपी से सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही मुक़ाबला कर सकती है. समाजवादी पार्टी इस बार राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Corona update: यूपी में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, वैक्सीनेशन में रचा इतिहास