Saharanpur News: कृषि के क्षेत्र में नए प्रयोग और सहफसली खेती को बढ़ावा देने वाले सहारनपुर के प्रगतिशील किसान सेठपाल सिंह का पद्मश्री के लिए चयन किया गया है. सेठपाल सिंह बताते है, पहले हम भी गन्ना, गेहूं और धान के किसान थे, लेकिन वो घाटे के सौदे के अलावा कुछ नहीं था. ऐसे में हम कृषि विज्ञान केंद्र के संपर्क में आए, तब वहां  वैज्ञानिकों ने कृषि विविधीकरण के बारे में बताया. उसके बाद हमने एक ऐसा सिस्टम इजाद किया जिससे किसान की रोज आमदनी हो. इसमें हम गन्ने की खेती भी करते हैं. सब्जियों की भी खेती करते हैं. इसके साथ ही खेत में ही सिंघाड़ा भी उगाते हैं. हम मछली पालन भी करते हैं साथ ही पशुपालन और मशरूम की भी खेती करते हैं.


अधिक उत्पादन के लिए मिल चुके हैं कई पुरस्कार
बीएससी एग्रीकल्चर सेठपाल सिंह खेती के क्षेत्र में कई तरह के प्रयोग कर एक साथ कई फसलें उगाते हैं. इनके द्वारा गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये गए हैं. उन्होंने अत्यधिक उत्पादन के लिए कई पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं. प्रगतिशील किसान सेठपाल ने विगत वर्षों में अपने खेत में ही डोल बनाकर सिंघाड़े की फसल भी उगाई थी. इनका मानना है कि किसान को अपनी आय बढ़ाने के लिए नगदी फसलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसके लिए वे आसपास के किसानों को प्रशिक्षण भी देते हैं. सेठपाल अपने खेत के पास ही तालाब में मछली पालन भी करते हैं. वे बताते हैं कि साढ़े चार फीट पानी में तीन प्रजातियों की मछली डालते हैं. इसमें रोहू, कतला और नैन का पालन करते हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू ने RPN सिंह पर साधा निशाना, बोले- पता नहीं था बबूल का पेड़ लगाया है


UP Election: इतनी संपत्ति के मालिक हैं जेवर से BJP विधायक धीरेंद्र सिंह, काफी दिलचस्प है इनका राजनीतिक इतिहास