UP News: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अब तक सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले भारतीय सेना में कैप्टन शुभम गुप्ता और अलीगढ़ में रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लॉर ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. इस बीच शहीद हुए पैराट्रूपर सचिन लॉर के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आने वाले 8 दिसबंर को उनके बेटे की शादी थी. जिससे पहले ही वह शहीद हो गए.


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर में राजौरी मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले पैराट्रूपर सचिन लॉर के पिता ने बताया कि 8 दिसबंर को उनके बेटे की शादी होनी तय थी. जिसके लिए उन्होंने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और निमंत्रण कार्ड भी बांटे जा चुके थे. जिससे पहले ही उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया.






रुला देगी शहीद के पिता की यह मांग


सचिन के पिता ने बताया कि सेना की ओर से आए फोन में उनके बेटे के दोस्त ने कॉल कर बताया कि उनका बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया है. वहीं बेटे के शहीद होने पर सरकार से किसी खास मांग को लेकर किए गए सवाल पर नम आंखों से उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार उनके शहीद बेटे की याद में स्मृति द्वार, एक खेल का मैदान बनाने के साथ गांव में एक सड़क का निर्माण कर दे. 


बचपन से सेना में जाना चाहते थे सचिन


उनका कहना है कि सचिन बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होकर कमांडों बनना चाहता था और देश की सेवा करते हुए आतंकवादियों से लड़ना चाहता था. उनका कहना है कि एनकाउंटर के दौरान जब उनकी सचिन से बात हुई तो उसने कहा कि वह दो आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं बचे हुए आतंकियों को खत्म कर वापस आ जाएगा. बता दें कि आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन लेवल के 2 अधिकारी समेत 3 सैनिक शहीद हो गए हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले PM हैं नरेंद्र मोदी, मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल




खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply