Etah Students Stranded In Ukraine: उत्तर प्रदेश के एटा जिले (Etah) के रहने वाले 12 छात्र यूक्रेन (Ukraine) से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं जिनमें से 9 छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं. रूस के साथ युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच भारत में उन छात्रों के परिजनों का बुरा हाल है. वो अपने बच्चों की सलामती और सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं और मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. यूक्रेन में फंसे छात्रों में एटा के सिंधी कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक शाक्य भी हैं जो यहां से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. अभिषेक के परिवार ने सरकार से बच्चों को सुरक्षित लाने की गुहार लगाई है.


एटा के 9 छात्र यूक्रेन में फंसे


यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे एटा के 9 छात्र फंस गए हैं. इनमें एक अभिषेक शाक्य भी है जो यहां की सिंधी कॉलोनी में रहते हैं और यूक्रेन की Dnipro State Medical University से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. इस साल उनके पांचवें साल की पढ़ाई चल रही है. अभिषेक ने बताया कि उन्हें मिलकार एटा के 9 छात्र अब भी इन मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं. जो अलग-अलग होस्टल में वहां रह रहे हैं. इन छात्रों के नाम हैं- अभिषेक शाक्य, अभिषेक कुशवाह, आनंद शाक्य, श्रेया शाक्य, अर्पित शाक्य, प्रेक्षा शाक्य, चंद्रकेश प्रताप, शिवम राजपूत, चंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. जबकि तीन छात्र पिछले महीने ही एटा वापस आ गए थे. 


यूक्रेन में फंसे अभिषेक ने बताए हालात


एबीपी गंगा ने जब अभिषेक शाक्य से बात की तो उन्होंने बताया कि वो अपने साथियों के साथ यहां पर फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी के हॉस्टल अलग-अलग हैं. इसलिए वो एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं. ये सभी छात्र मिलकर भारत वापसी के लिए दूतावास से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें काफी डर लग रहा है. यहां पर डर और दहशत का माहौल है. 


बेटे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं मां-बाप


वहीं दूसरी तरफ अपने बेटे की सलामती को लेकर अभिषेक के पिता नरेंद्र सिंह शाक्य और मां भी बहुत परेशान हैं. यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका के बीच उनकी हालत ऐसी है कि वो हर पल अपने बेटे के लिए दुआएं कर रहे हैं. इस मुश्किल हालात में उन्हें सिर्फ भगवान का ही भरोसा है, इसलिए वो दिनरात ईश्वर के सामने प्रार्थना कर रहे हैं. अभिषेक के पिता ने भारत सरकार से अपने बच्चों को सही सलामत लाने के लिए गुहार लगाई है. 


पीएम मोदी से की ये अपील


अभिषेक के पिता का कहना है यूक्रेन से वापसी की एयर टिकट बुक की थी, लेकिन इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया, जिसके बाद सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए और वहां की सारी फ्लाइट भी कैंसिल हो गईं. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी के बारे में बातचीत करने के बाद अब उनकी उम्मीद जगी है कि उनके बच्चे सकुशल वापस आ जाएंगे. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी


UP Election 2022: आदित्य ठाकरे बोले- यूपी भगवान राम की धरती है, CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ये दावा