Russia Ukraine Conflict : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में तेरापुरसोली की प्रधान वैशाली यादव (Vaishali Yadav), रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान वहां फंस गई हैं. यह सोचकर आप हैरान होंगे कि कोई ग्राम प्रधान वहां कैसे फंस गई लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है. दरअसल, ग्राम प्रधान वैशाली यादव यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं. वह फिलहाल रोमानिया में हैं और भारत आने की कोशिश में हैं.


उनके पिता महेंद्र यादव ने बताया उनकी बेटी वैशाली यादव ग्राम सभा की प्रधान हैं. वैशाली यादव ने ग्राम सभा की पहली मीटिंग अटेंड की थी उसके बाद पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन चली गईं. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को साल में दो मीटिंग में शामिल होने आवश्यक होता है. महेंद्र यादव के अनुसार उनकी बेटी वापस आने के बाद में दूसरी मीटिंग में शामिल होंगी.


क्या वैशाली यादव हुईं गिरफ्तार?
उधर वैशाली यादव ने एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से मदद मांगी थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की अफवाह उड़ गई. पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव ने कहा कि वैशाली की गिरफ्तारी की खबरें निराधार हैं.


दरअसल, बिहार के भाजपा विधायक अनिल कुमार ने गिरफ्तारी का दावा करते हुए ट्वीट किया था. अनिल कुमार ने लिखा- "वैशाली यादव ने सरकार पर आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था. जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसने यह अपने पिता के कहने पर किया था."


पुलिस ने दी यह जानकारी
एमबीबीएस की छात्रा वैशाली यादव पर किए गए इस ट्वीट को लेकर तमाम अफवाहों का दौर जारी था. हालांकि हरदोई पुलिस ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है. इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है की लड़की रोमानिया में है और पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है.


उन्होंने बताया कि जहां तक मेरी जानकारी में है जिस लड़की की बात हो रही है, वह इस समय रोमानिया में है और उसने मदद के लिए वीडियो जारी किया थ. पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई एक्शन नहीं लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Election: हरीश रावत बोले- उत्तराखंड में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार, इतनी सीटें जीतने का किया दावा


UP Election 2022: सोनभद्र में पीएम मोदी की रैली, जानें यूक्रेन से भारतीयों की निकासी पर क्या बोले?