Rudrapur News: उत्तराखंड के रुद्रपुर के मेट्रोमोलिस मॉल में नीली बत्ती और थ्री स्टार लगी कार का रौब दिखाने की कोशिश कर रहे लोगों की पुलिस ने सारी हेकड़ी निकाल दी है. ये लोग कार में नीली बत्ती वाली कार में बैठकर लोगों पर टशन दिखा रहे थे. इनके हाथ में हथियार भी थे, जिसके बाद मॉल में डर का माहौल पैदा हो गया था. इसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची और उन सभी की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. 


एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि थ्री स्टार लगी हुई एक लग्जरी कार और उसके साथ चार अन्य कारें जिन पर नीली बत्ती लगी हुई है, मेट्रोपोलिस मॉल में पहुंची है. गाड़ियों में से उतरे लोगों के पास हथियार भी हैं. जिससे मॉल में डर का माहौल है. ये खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जब मॉल में पहुंची तो देखा कि सियाज कार में थ्री स्टार लगे हुए हैं, जो डीआईजी रैंक के अधिकारी को मिलती है. इसके अलावा पुलिस ने जब उन लोगों से हथियारों का लाइसेंस मांगा तो सबकी हालत खराब हो गई. 


पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी


पुलिस ने जांच में पाया कि युवकों के पास मौजूद पांच में दो लोगों के लाइसेंस यूपी के पाए गए. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरेली का रहने वाला लड़का नीली बत्ती लगी गाड़ी का काफिला बनाकर घूमता है और कहीं भी मॉल आदि में जाकर धाक जमाता है ताकि पार्किंग, खरीदारी, खाने-पीने के सामान के पैसे ना देने पड़े. इतना ही नहीं गाड़ी पर नीली बत्ती लगी होने के कारण आरोपी अपनी कार को प्रतिबंधित क्षेत्र में भी आसानी ले जाता है.


इस बाद पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया और 13 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है.  


ये भी पढ़ें- UP Assembly: अखिलेश यादव की 'जाति की राजनीति' पर CM योगी का हमला, कहा- पसीना बहाया तब बदला परसेप्शन