Rudrapur News: रुद्रपुर (Rudrapur) में पांच मुकदमों में साल 2021 से फरार चल रहे बदमाश को थाना पुलिस ने पहाड़गंज रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ नाबालिग से रेप, लूट, हत्या का प्रयास, अनैतिक देह व्यापार जैसे कई मुकदमे दर्ज है. निर्वस्त्र कर लोगों की वीडियो बनाने और उन पर भारी-भरकम ब्याज थोपते हुए पैसे ऐंठने सहित पांच मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


क्या है पूरा मामला?
पॉक्सो, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट, लूट और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दर्ज पांच मुकदमे में दो सालों से फरार चल रहे बदमाश को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मार्च महीने में आरोपी घनश्याम बाठला का नाम सूदखोर चिराग अग्रवाल के साथ जुड़ा हुआ था. जो लोगों को ब्याज में पैसा देते थे. पैसा न लौटने पर चिराग अग्रवाल, घनश्याम बाठला अपने साथियों के साथ मिल कर पहले पीड़ित को निर्वस्त्र कर डांस कराकर उसकी वीडियो बनाते थे और पीड़ित पर कई गुना ब्याज थोप कर पैसा ऐंठते थे. 


पुलिस ने मामले में चिराग अग्रवाल और गोविंद ढाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में घनश्याम बाठला सहित कई नाम प्रकाश में आए हैं. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने आरोपी बाठला को उसके पहाड़गंज घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लगातार 8 महीनों से वांछित चल रहा था. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
चिराग अग्रवाल कांड रुद्रपुर का बहुत चर्चित मामला था, जिसमें कुछ लोगों को ब्याज पर रकम देकर उनको टॉर्चर करके उनको कपड़े निकालकर वीडियो बनाकर फिर एक्सटॉर्शन करते थे, इसमें मुख्य आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन चिराग अग्रवाल का राईट हैंड घनश्याम बाठला लगातार फरार चल रहा था. घनश्याम बाठला एक हार्ड कोर क्रिमिनल है और उसके ऊपर 376 डी, पोक्सो, 307 लूट और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है और हाल ही में उस पर गैंगस्टर अभियोग दर्ज कराया था. आरोपी लगातार वांछित चल रहा था, उसको ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें:-


Rampur Bypoll: क्या अब मैनपुरी के बाद रामपुर में भी प्रचार करेंगे अखिलेश यादव, जानिए वजह