Rudrapur News: रुद्रपुर (Rudrapur) की सामिया लेक सिटी में घोटाले की परतें खुलती जा रही हैं. पांच और लोग पुलिस के सामने पहुंचे हैं जिनसे फ्लैट और जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर पैसा ले लिया गया लेकिन कब्जा नहीं दिया गया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर अहमद और मार्केटिंग मैनेजर तस्लीम के जेल जाने के बाद अब लोग सामने आने लगे हैं. पांच और लोग सामने आए हैं जिनसे धोखाधड़ी की गई है. इन लोगों के मुकदमे भी पंजीकृत किए जा रहे हैं. 


सीओ द्वारा की गई जांच में सामने आया कि सामिया लेक सिटी के द्वारा फर्जी रजिस्ट्री भी की गई हैं. सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में सामिया लेक सिटी के एमडी जमील अहमद, डायरेक्टर सगीर अहमद पर मुकदमें दर्ज कर लिए गए थे. जमील अहमद अभी इस मामले में फरार चल रहा है. एसएससी का कहना है कि उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के साथ ही गैंगस्टर का केस भी दर्ज किया जाएगा. मुकदमे दर्ज होने के बाद इस मामले में अब कार्रवाई तेज कर दी गई है. 


पुलिस ने लोगों से की ये अपील 
एसएसपी के निर्देश पर फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.. जिसका इंचार्ज एसपी सिटी मनोज कत्याल को बनाया गया है. एसएसपी का कहना है कि इस मामले में ध्वस्तीकरण और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि जो लोग भी सामिया की ठगी का शिकार हुए हैं, वह अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करा सकते हैं. पुलिस ने बताया कि सामिया लेक सिटी के डायरेक्टर सगीर अहमद और मार्केटिंग मैनेजर तस्लीम के जेल जाने के बाद अब लोग सामने आने लगे हैं. पांच और लोग सामने आए हैं जिनसे धोखाधड़ी की गई है.


यह भी पढ़ें:-


UP Bypolls 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन नेताओं का नाम शामिल?