Rudraprayag News: उत्तराखंड में गुलदार ने घास लेने गई महिला को अपना शिकार बना लिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला.  महिला को देखने पहुंच डीएफओ सहित उनके कर्मचारियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. काफी मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों को रिहा किया गया. यह घटना उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की है.

बता दें कि घास काटने गई महिला को अपना निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग द्वारा नहीं पकड़े जाने से नाराज महिलाओं ने डीएफओ व अन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया. अधिकारी गांव में हालात का जायजा लेने पहुंचे थे,काफी मान-मनौव्वल करने पर करीब एक घंटे बाद महिलाओं ने अधिकारियों को मुक्त किया.

महिलाओं ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोपइस दौरान महिलाओं ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. वहीं गुलदार को नरभक्षी घोषित कर गोली मारने की मांग महिलाएं कर रही थी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी, अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजराबता दें कि जखोली विकासखंड में ग्रामसभा बरसिर के डांडा चमसारी तोक की रूपा देवी (59) शुक्रवार को घास लेने खेत गई थीं. इस दौरान गुलदार के हमले में उनकी मौत हो गई. वन विभाग ने क्षेत्र में 20 ट्रैप कैमरे व चार पिंजरे लगाए, लेकिन गुलदार अब तक नहीं पकड़ा जा सका है.

उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में जंगली जानवरों के हमलों की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, इससे पहले भी जंगली-जानवर कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. हालांकि वन विभाग इस घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय एडवाइजरी भी जारी करता रहता है. इसके बाद इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें: बहराइच में फिर शुरु हुआ भेड़िए का आतंक, 2 साल के मासूम को मां की गोद से उठाया और...