Landslide in Rudraprayag: पहाड़ों में बारिश (Rain) आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ों (Mountain) में मानसून (Monsoon) का ये अंतिम दौर चल रहा है लेकिन इस अंतिम दौर में बारिश और भूस्खलन (Landslide) से भारी नुकसान हो रहा है. खासकर रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर भूस्खलन होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाईवे की पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर बारिश की तरह बरस रहे हैं. आज सुबह से रुद्रप्रयाग से सात किलोमीटर दूर बद्रीनाथ हाईवे पर जमकर भूस्खलन हो रहा है. हाईवे के बंद होने से एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को अस्पताल (Hospital) पहुंचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


हाईवे पर आया हजारों टन मलबा
पहाड़ों में देर रात से हो रही लगातार बारिश के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के बाद अब भूस्खलन ने समस्याएं बढ़ा दी हैं. रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर नरकोटा में बद्रीनाथ हाईवे पर जमकर पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन इतना अधिक है कि एक साथ हजारों टन मलबा हाईवे पर जमा हो गया है. पुलिस ने फिलहाल बद्रीनाथ हाईवे पर हो रही आवाजाही पर रोक लगा दी है. हाईवे को खोलने का कार्य दोनों ओर से जारी है. परेशान लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.


लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात 
आम जनता की सुरक्षा के लिए हाईवे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही डीडीआरएफ की अल्फा टीम भी राजमार्ग पर फंसे लोगों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था में जुटी हुई है. राजमार्ग बंद होने से एक गर्भवती महिला को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बद्रीनाथ राजमार्ग चमधार और सिरोबगड़ में भी बंद होने से खांखरा से महिला को बेस अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. नरकोटा में हाईवे के बंद होने से मलबे के ऊपर से परिजन गर्भवती महिला को दूसरी ओर लेकर आए. इस दौरान डीडीआरएफ की अल्फा टीम ने गर्भवती महिला की मदद की और आपदा प्रबंधन विभाग के वाहन के जरिए महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. हाईवे के बंद होने से सड़क किनारे बैठे लोग राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सुबह 11 बजे के करीब नरकोटा में राजमार्ग खुलने ही वाला था कि दूसरी तरफ पहाड़ी से भरभराकर राजमार्ग पर बोल्डर और मलबा आ गया. ऐसे में फिर से राजमार्ग बंद हो गया और लोग अभी भी राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. 


राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि देर रात को बद्रीनाथ हाईवे तीन जगहों पर बंद हो गया था. ऐसे में पुलिस के साथ ही कार्यदायी संस्था को सूचित किया गया और सुबह मशीनें मौके पर आईं. इसके बाद राजमार्ग को खोलने का कार्य शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि शिवनंदी और सिरोबगड़ में राजमार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन नरकोटा में राजमार्ग अभी भी बंद है. 


हाईवे खुलने में लग सकता है समय 
डीडीआरएफ के टीम प्रभारी भगवान सिंह रौथाण ने बताया कि भारी मलबा आने के कारण नरकोटा राजमार्ग सुबह से बंद है. फंसे हुए लोगों के लिये आसपास के सभी होटल और दुकानें खुलवा दी गई हैं. व्यापारियों को उचित दामों पर सामान बेचने को कहा गया है. हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है.



ये भी पढ़ें:    


यूपी चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, मुस्लिम वोटर्स और प्रवासियों के लिए बनाई खास रणनीति


कोरोना की तर्ज पर कानपुर में बनेंगे हॉटस्पॉट, डेंगू से लड़ाई को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला