UP Politics: सनातन धर्म पर टिप्पणियों को लेकर छिड़ा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब लोकसभा चुनाव से पहले राम के नाम को लेकर आरएलडी ने नई बहस छेड़ दी है. आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा है कि मैं आरएसएस और बीजेपी के श्रीराम को नहीं मानता, क्योंकि वो नागपुर से निकले हैं.
उन्होंने कहा कि मैं महात्मा गांधी और चौधरी चरण सिंह के राम को मानता हूं. उन्होंने कहा कि गांधी के राम रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम हैं जबकि बीजेपी के राम वो हैं कि वोट की राजनीति करो और लो राम का नाम और सामने वाले का कर दो काम.
आरएलडी नेता का बीजेपी पर हमला
आरएलडी नेता ने आगे कहा कि मैंने बचपन से सीता राम का नाम सुना, श्रीराम नहीं सुना, लेकिन बीजेपी ने सीता को राम से अलग करके महिला विरोधी होने का काम किया है. मैं सीता राम का अनुयायी हूं. त्रिलोक त्यागी ने मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान को मुख्यमंत्री न बनाने पर चुटकी ली और कहा कि बेचारे शिवराज मामा अचेत अवस्था में हैं. बीजेपी ने वहां मामा और बहनों का अपमान किया.
21 लाख दीए जलाने पर उठाया सवाल
उन्होंने दीपावली के त्योहार पर सरयू के तट पर 21 लाख दीए जलाने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि एक दीपक जला देते और बाकी तेल गरीबों के घर में रोशनी कर देता. लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल के लिए मुश्किल खड़ी करने को मैदान में उतरी लोकदल पार्टी को उन्होंने बीजेपी का पोषित बच्चा बता दिया.
इससे पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेताओं ने सनातन धर्म पर भी टिप्पणी की थी. इंडिया की घटक दल डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन ने तो सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी. जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था. आरएलडी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-
Ayodhya Mosque: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मुस्लिम समुदाय ने रखी मांग, पीएम मोदी से की ये अपील