Ayodhya New Mosque Update: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बड़ी मांग रख दी है. मौलाना ने कहा कि पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रस्तावित जमीन पर नई मस्जिद निर्माण की बुनियाद भी रखें. 


अयोध्या में राम मंदिर के एवज में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दूसरी जगह पर मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई है, जिस पर अब तक मस्जिद निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुसलमानों का सेंट्रल वक्फ बोर्ड से भरोसा उठ गया है. हम काबा शरीफ़ के इमाम की जगह पीएम मोदी के हाथों मस्जिद की नींव रखवाना चाहते हैं. इसलिए 22 जनवरी को प्रधानमंत्री से समय लेकर नई बाबरी मस्जिद की निर्माण की भी बुनियाद रखी जाए.


पीएम मोदी के हाथों से रखी जाए बुनियाद
मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद के एवज में मौजा धनीपुर जिला फैजाबाद में 5 एकड़ जमीन दी गई थी. लेकिन, मस्जिद के निर्माण के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. जो कि अफसोसजनक बात है, जबकि दूसरी तरफ राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और उसका उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करने जा रहे हैं. 


मौलाना रजवी बरेलवी ने की मांग
मौलाना ने कहा कि मुसलमानों का सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड पर से भरोसा उठ चुका है. इस वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारान पर भरोसा और ऐतमार नहीं किया जा सकता. इसलिए मस्जिद के संगे बुनियाद के लिए काबा शरीफ़ के इमाम के बजाय प्रधानमंत्री से गुजारिश करके समय ले लिया जाए क्योंकि वो 22 जनवरी को खुद अयोध्या में मौजूद होंगे इसलिए धनीपुर मस्जिद में जाना उनके लिए बहुत आसान होगा.


मौलाना ने कहा कई साल गुजारने के बाद भी मस्जिद के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, बल्कि मस्जिद के नाम पर चंदा करने की अपीलें की जा रही है, इन तमाम बातों से भारत का मुसलमान आहत हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले अटकी कई BJP सांसदों की सांस, इन 35-40 सीट पर नए कैंडिडेट उतारेगी पार्टी!