Delhi cop Kicking Men offering Namaz: उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस के एक जवान ने कथित तौर पर लात मारी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. वहीं इस मामले में अब राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने बड़ी मांग की है. रालोद नेता ने कहा कि यह गलत है, पुलिस वाले पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति पर हमला करना पूर्णता अत्याचार है.


वहीं इस मामले को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने नमाज अदा करने वालों को लात मारने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है. इस मामले पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम के मीणा ने कहा,"इस घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है." एमके मीणा ने कहा कि घटना के संज्ञान के आते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी.




बता दें कि यह घटना जुमे की नमाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास की है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी थी. कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उपनिरीक्षक सड़क पर नमाज अदा करते हुए लोगों को लात मार रहा है.


इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस घटना को 'शर्मनाक' करार दिया. दिल्ली कांग्रेस ने एक्स ने पोस्ट कर कहा, "बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है."


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बदले योगी के मंत्री संजय निषाद के तेवर? NDA से सीट को लेकर की ये मांग