Jayant Chaudhary Wife: उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में आए दिन सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं देखी जा रही है. पिछले दिनों खबर आई थी कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की पत्नी चारू चौधरी (Charu Chaudhary) भी 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. इन तमाम चर्चाओं का जवाब का खुद रालोद अध्यक्ष ने दिया है. 


दरअसल रविवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी यूपी के मेरठ पहुंचे थे. जहां उन्होंने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आई खिलाड़ी किरण बालियान से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या उनकी पत्नी भी चुनाव लड़ेंगी तो इसके जवाब ने उन्होंने कहा कि "इसे लेकर अभी कोई योजना नहीं है."


मध्य प्रदेश में सपा-कांग्रेस की रार पर बोले जयंत
पत्रकारों ने जब मध्य प्रदेश विधानसभा में सपा और कांग्रेस के बीच छिड़ी रार पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप एनडीए के घटक दलों से पूछिए कि क्या वो अपने सहयोगी दुष्यंत चौटाला को राजस्थान में सीट दे रही है. हर राजनीतिक दल की अपनी लड़ाई होती है. अपने वर्चस्व की लड़ाई होती है, अपने मुद्दे होते हैं, लेकिन इंडिया के जितने घटक दल है वो कम से कम राष्ट्र के और देश के मुद्दों पर तो एकसाथ हैं. 


बता दें कि पिछले दिनों जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी को लेकर इस तरह की चर्चाएं तेज थी कि वो आगामी लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री कर सकती हैं. कयास लगे कि उन्हें ब्रज क्षेत्र की सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है और वो मथुरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अब जयंत के इस बयान के बाद तमाम खबरों पर विराम लग गया है. 


कौन हैं चारू चौधरी
चारू और जयंत चौधरी ने साल 2003 में शादी की थी और चारू चौधरी फैशन डिजाइनर हैं. चारू ने उच्च शिक्षा जेपीडीसी दिल्ली से प्राप्त की है और उन्होंने जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से भी पढ़ाई की है. इसके साथ ही चारू शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखती हैं


Lok Sabha Election 2024: मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी का मेगा प्लान, बसपा की बढ़ेगी टेंशन?