Republic Day 2024: उत्तराखंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. देहरादून के परेड मैदान में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने झंडा फहराकर परेड की सलामी ली. समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों की झांकियों ने मन को मोह लिया. झांकियों के माध्यम से विकास योजनाओं की झलकियों को दिखाया गया. परेड में मुख्य रूप से सूचना विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पर्यटन विभाग की झांकियां शामिल थीं. शिक्षा विभाग की झांकी ने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया.


सूचना विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार


पर्यटन विभाग की झांकी में योग पर्यटन, टूरिस्ट डेस्टिनेशन की संभावनाओं का प्रदर्शन था. सूचना विभाग की झांकी निकलने पर परेड मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. विकास के मॉडल पर आधारित झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. गणतंत्र दिवस के समारोह में रामलला का भी दर्शन हुआ. राम मंदिर की झलक भी इस बार की झांकी में देखने को मिली. राज्यपाल ने भी सूचना विभाग की झांकी को सराहा. परेड में विभिन्न सुरक्षा बलों के दस्तों ने हिस्सा लिया. पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने दमखम दिखाया.




सीआरपीएफ के बैंड ने मधुर धुन से किया मंत्रमुग्ध 


पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने मुख्य समारोह में साहसिक प्रदर्शन किया. सीआरपीएफ के बैंड ने मधुर धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. गणतंत्र दिवस के समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. प्रदेश के लोक कलाकारों ने कुमांऊनी, गढ़वाली, जौनसारी और पंजाबी नृत्य पेश किए. परेड में अलग-अलग क्षेत्र की शानदार झलकियां देखने को मिली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. मधुर धुन बजाने पर सीआरपीएफ के बैंड को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  


In Pics: लखनऊ में फहराया गया 75 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, सीएम योगी बोले- 'संविधान सर्वोपरि'