Republic Day 2023: भारत देश 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. आज के ही दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. ये राष्ट्रीय पर्व हर किसी के लिए एक गर्व का अवसर हैं. इस खास मौके पर तमाम राजनेता और प्रमुख हस्तियां देशवासियों को बधाई संदेश दे रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की भावना से काम करने की अपील की है.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि 'गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष.' उन्होंने कहा कि 'केन्द्र व राज्य सरकारें सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो.'



इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है. आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों.'



 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. आइये हम मिलकर ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लें जिस में समाज के हर वर्ग के लिए प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हों.'



ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर बहू और BJP नेता अपर्णा यादव की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?