Crime News: नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में तिलपता रोड के पास एक सोसाइटी में एक युवक ने अपनी एक रिश्तेदार की कथित रूप से हत्या करने के बाद उसके घर में रखा लाखों रुपए का सामान और गहने लूट लिए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है.


पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) हरीश चंदर ने बताया कि पैरामाउंट गोल्फ विलास सोसाइटी में रहने वाली युवती (28 वर्ष) के माता-पिता बुधवार रात कहीं बाहर गए थे, तभी उसकी भाभी का भाई अर्जुन घर आया और उसने युवती की हत्या कर दी तथा वह घर में रखे लाखों रुपए के गहने और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया. चंदर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापा मारा और वहां से युवती के लूटे गए गहने, मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली. उन्होंने बताया कि अर्जुन फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ग्रेटर नोएडा में हुई थी ऐसी ही एक घटना 


बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हो. इससे पहले ग्रेटर नोएडा के दादरी पुरानी तहसील बिल्डिंग में हाल ही में युवक का शव पड़ा मिला था. युवक के शव पर चोट के निशान पाए गए थे. युवक की पहले पिटाई की फिर उसके बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या का आरोप उसी के दोस्त पर लगा है. परिजनों ने बीते दिन कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया था. 


ये भी पढ़ें :-


Kanpur Police Action: रोक के बावजूद जुलूस ए मोहम्मदी निकालने पर कार्रवाई, 300 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


आगरा: पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, 30 लाख की मदद का एलान