ग्रेटर नोएडा: कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिये जाने का ऐलान किया, ताकि इस महामारी में कोई भूखा न रहे. लेकिन क्या गरीबों को राशन मिल रहा या नहीं. इसकी पडताल के लिए एबीपी गंगा की टीम ग्रेटर नोएडा के तुसियाना गांव पहुंची और वहां राशन के लिए लाइन में लगे लोगों से बात भी की. 


बाहर से आए हुये लोगों को नहीं मिल रहा है राशन


एबीपी गंगा ने ग्रेटर नोएडा के तुसियाना गांव पहुंचकर वहां पर राशन के लिए लाइन में लोगों से बात कर ये जानने की कोशिश की कि, उन्हें राशन मिल रहा है या नहीं, अगर राशन मिल रहा है तो कितना मिल रहा है तो लाभार्थियों ने बताया कि, उन्हें पर यूनिट 5 किलो राशन मिल रहा है, लेकिन जो बाहर से आए हुए लोग हैं, उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है और वह लाइनों में लगने के बाद निराश होकर घर चले जा रहे हैं.


राशन डीलर ने दी सफाई


इस मामले को लेकर जब हमने राशन डीलर से बात की तो उनका कहना था कि ऊपर से ही दिक्कत आ रही है, कि जो बाहरी लोगों का राशन कार्ड है वह यहां मशीन एक्सेप्ट नहीं कर रही है. जिसकी वजह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की है, जिसके बाद यह कहा गया है कि 13 तारीख को वह बाहर से आए हुए लोगों को राशन वितरित कर सकते हैं.


नोएडा में काफी संख्या में हैं प्रवासी मजदूर


आपको बता दें कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भारी तादाद में प्रवासी मजदूर हैं, जो बाहर से आकर यहां पर काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें राशन मिलने में देरी होगी तो कहीं ना कहीं उनके सामने रोटी का संकट जरूर खड़ा होगा. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका आरोप है कि, वह इस योजना के पात्र हैं लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और ना ही उनके नाम को लिस्ट में शामिल किया जा रहा है.


जिला पूर्ति अधिकारी के बयान


जब इस मामले को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा से बात की तो उनका कहना है कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ जिले में 2,04000 लाभार्थी उठा रहे हैं. लगातार लाभार्थियों को लिस्ट में शामिल किया जा रहा है, लेकिन आवेदन आने के बाद उनकी जांच कमेटी पात्रों का सत्यापन करती है और जो लोग वास्तविक में इस योजना के पात्र हैं उन्हीं को इस योजना में शामिल किया जा रहा है.


उनका कहना था योजना में उन्हीं लोगों को शामिल किया जा सकता है, जिनके परिवार की आय 2 लाख है और जिनका मकान पक्का नहीं है. इसके अलावा घर में कोई गाड़ी घोड़ा ना हो, उन्हीं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. हालांकि जब हमारी टीम ने जिला पूर्ति अधिकारी से यह कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आरोप लगा रहे हैं कि, वह इस योजना के पात्र हैं, लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्होंने कहा कि वह आवेदन करें अगर उन्हें कोई शिकायत है या कोई दिक्कत है तो उनसे मिलकर बता सकते है, उनकी शिकायत का तत्काल निवारण किया जायेगा. 


ये भी पढ़ें.


फर्रुखाबाद: तालाब में मिली लापता बीएससी छात्र की लाश, परिवार में मचा कोहराम