Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे है. बुधवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर सियासी निशाना साधते हुए कहा है कि दिन में सपने देखने में कोई बंदिश नहीं है. यूपी की सियासत में ये दोनों लड़के पहले भी साथ आए थे. बहन जी भी साथ आईं थी. लेकिन इसके बावजूद जनता ने इन्हें हर मौके पर पूरी तरह से नकार दिया.


रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि जल्द ही प्रयागराज कलस्टर की बची तीन लोकसभा सीटों फूलपुर, इलाहाबाद और कौशांबी के भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी और सहयोगी दल सभी अस्सी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को देखा है. बीजेपी पूरे देश में 400 से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.


'लोगों ने पीएम मोदी के काम को देखा हैं'
रविशंकर प्रसाद के मुताबिक देश बदल चुका है. दुनिया बदल गई है. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम देखा है. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ऐसे लोग हैं जो कि वोट बैंक के लिए इतने परेशान हैं कि निमंत्रण मिलने के बाद भी अयोध्या में प्रभु श्री राम के लोकार्पण में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के चलते ही विपक्षी पार्टियां सीएए का विरोध कर रही हैं. लेकिन सीएए किसी की नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है.


'पार्टी को एक-एक कार्यकर्ता की चिंता'
रविशंकर प्रसाद ने इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत शानदार होगा.बीजेपी देश भर में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि पार्टी एक-एक कार्यकर्ता की चिंता करती है.जनता के सुख दुख में उनके साथ खड़ी रहती है.


ये भी पढ़ें: Ramdan 2024: अल्‍लाह की इबादत में बीता दिन, 13 घंटा 21 मिनट का रहा दूसरा रोजा