Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में देर शाम वाहनों की चेकिंग के दौरान कुसम्‍ही जंगल के पास पुलिस की बाइक से जा रहे दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर लूट और छिनैती के कई मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के एम्‍स थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. बुधवार की शाम एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने एनएक्‍स-200 पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, तो उन्‍होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी की काफी दिनों से लूट के कई मामलों में तलाश रही है.


बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने बताया कि एम्‍स थानाक्षेत्र के कुसम्ही जंगल क्षेत्र में लूट की बीते दिनों हुई कई घटनाओं को लेकर पुलिस पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर बदमाशों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान दो युवकों को बाइक से आता देख पुलिस ने रुकने को कहा, तो वो भागने लगे.


कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई ने आगे कहा कि पुलिस ने पीछा कर उन्‍हें पकड़ने की कोशिश की, तो वे पुलिस के ऊपर फायर करने लगे. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे अरेस्‍ट कर लिया गया है. अनिल चौहान नाम का बदमाश बड़ी रेवतिया का रहने वाला है. दूसरा बदमाश बाइक गिरने के बाद  फरार हो गया. इन दोनों बदमाशों पर पूर्व में भी लूट समेत कई मुकदमें दर्ज हैं. उसके ऊपर लूट समेत कुल 8 मुकदमें दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ramdan 2024: अल्‍लाह की इबादत में बीता दिन, 13 घंटा 21 मिनट का रहा दूसरा रोजा