रामपुर: पश्चिमी यूपी की अगर रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट की बात करें, तो ये सीट अनारक्षित है. और यहां पर भाजपा ने ख्याली राम लोधी पर दांव खेला है.. तो वहीं सपा से उम्मीदवार नसरीन जहां हैं. जबकि यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार अमरजीत सिंह भी मैदान में हैं. भाजपा के ख्याली राम लोधी के राजनीतिक जीवन की बात करें तो पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं.


2002 में अध्यक्ष चुने गए थे ख्याली राम. 25 साल से लगातार वार्ड में जीत दर्ज कर रहे हैं. इस बार भी वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं.
ख्याली राम लोधी ने करीब 6 हजार वोट के अंतर से विरोधी को हराया है. इस सीट पर सपा के पास 11 जिला पंचायत सदस्य हैं. अगर नसरीन जहां की बात करें तो सपा नेता रऊफ की पत्नी हैं, वार्ड 10 से चुनाव जीती हैं नसरीन जहां.


रामपुर
कुल सदस्य- 34
जीत के लिए- 18
सपा- 11
भाजपा-7
बसपा-2
कांग्रेस-2
निर्दलीय- 12