Rampur Sex Racket Busted: उत्तर प्रदेश की रामपुर (Rampur) पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस को एक मकान में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी भी तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अपनी टीम लगा दी है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


रामपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं. इलाके की पुलिस को सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया था. इस जानकारी के आधार पर हजरतपुर की 'फूलों वाली बगिया वाली गली' में पुलिस ने रेड मारा और गिरफ्तारियां कीं. हालांकि अभी भी तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने मौके से सिगरेट, दवाइयां, मोबाइल पोन और नकदी बरामद की है. पुलिस फिलाहल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 


मौके पर कई चीजें भी की गईं बरामद
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रवि खोकर ने बताया मंगलवार को को रात 10 बजे के आसपास कोतवाली प्रभारी को यह जानकारी मिली कि 'फूलों वाली बगिया वाली गली' के पास एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा सेक्स रैक्ट चलाया जा रहा है जो कि पूरी तरह से अवैध है. सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी द्वारा क्षेत्राधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया और मकान में दबिश दी गई. रेड करते वक्त मौके पर 11 लोग मिले जिनमें नौ महिलाएं और दो पुरुष हैं. पुलिस को वहां कॉन्डम के पैकेट, सेक्स इंप्रोवाइजेशन पिल और सिगरेट मिले. पुलिस ने इस संबंध में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. मौके से तीन व्यक्ति ताहिर हुसैन, जलाल उल हक और मुजाहिद हुसैन फरार चल रहे हैं.


य़े भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव पर भड़कीं BSP चीफ मायावती, मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर कहा- 'उनकी नीयत...'