रामपुर में बीते दिन एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक शख्स बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में दिखाई दे रहा था. इस वीडियो में तमंचे, कारतूस, अश्लील चित्र और अन्य सामग्री भी दिख रही थी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज से वायरल हो गया था, जिसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया और वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की पहचान कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी शख्स की शिनाख्त की, जिसकी पहचान इमाम रईस अहमद के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ़्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से दो 312 बोर की तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ़्तार
आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. जिसमें कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं. पुलिस की पूछताछ में धर्मांतरण का मामला भी सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए धर्म परिवर्तन कराने और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार को 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें आरोपी शख्स एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ दिखाई दे रहा था. उस कमरे में कुछ तमंचे, कारतूस और दवाई आदि भी दिखाई दी.
आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस सूचना के आधार पर तत्काल जांच की गई. जांच में जो तथ्य प्रकाश में आए उन तथ्यों के आधार पर थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से दो तमंचे कारतूस और मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी शख्स पूर्व में मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करता था लेकिन, फ़िलहाल वो कोई काम नहीं करता था. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.